Kajari Teej 2021: कजरी तीज 2021 कब है | कजरी तीज शुभ मुहूर्त 2021 | Boldsky

2021-08-23 7

Kab Hai Kajari Teej 2021: Kajali Teej, also known as Badi Teej or Satudi Teej, is a fasting festival celebrated in eastern India on Bhado Krishna Tritiya. On the day of Kajari Teej, married women keep a fast for the long life of their husbands and unmarried girls keep a fast on this festival to get a good groom. On this day, sattu of barley, gram, rice and wheat is prepared and various types of food are prepared by mixing ghee and dry fruits in it. After worshiping the moon, the fast is broken. Apart from this, cows are worshiped on the day of Kajari Teej 2021. Also, on this day swings are installed in the house and women gather together to dance and sing songs. Kajri songs are an integral part of this festival.

Kab Hai Kajari Teej 2021: कजली तीज जिसे बडी तीज या सातुडी तीज के नाम से जाना जाता है पूर्वी भारत में भादो कृष्ण तृतीया को मनाया जाने वाला व्रत-त्यौहार है. कजरी तीज के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयू के लिए व्रत रखती है और अविवाहित लड़कियां इस पर्व पर अच्छा वर पाने के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन जौ, चने, चावल और गेंहूं के सत्तू बनाये जाते है और उसमें घी और मेवा मिलाकर कई प्रकार के भोजन बनाते हैं. चंद्रमा की पूजा करने के बाद उपवास तोड़ते हैं. इसके अलावा, कजरी तीज (Kajari Teej 2021 Date) के दिन गायों की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन घर में झूले लगाते है और महिलाएं इकठ्ठा होकर नाचती है और गाने गाती हैं. कजरी गाने इस उत्सव का एक अभिन्न हिस्सा हैं ।

#KajariTeej2021DateTime